किड्ज प्री स्कूल में ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  सफल तीन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत  

0
538

घाटशिला :सावन के महीना में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर घाटशिला प्रखंड के गोपालपुर स्थित किड्जी प्री स्कूल में माताओं के लिए ऑनलाइन मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जज के रूप में रंजीता मंथिना को बनाया गया था । मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कुल 32 माताओं ने हिस्सा लिया।  मेहंदी लगाने के लिए सभी को एक रूल रेगुलेशन के तहत 30 मिनट के अंदर एक हाथ के दोनों साइडों में मेहंदी लगाना था। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता कैंमरा के निगरानी में किया गया। इस प्रतियोगिता मे सबसे अच्छी मेहंदी लगाने वाली माताओं में प्रतिभा ने बाजी मारते हुए अपने हाथों में अच्छी मेहंदी लगाए। इस प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के संचालिका रश्मि सिंह ने किया। प्रतियोगिता में सफल होने वाले तीन सफल प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
प्रथम पुरस्कार दुलारी प्रिया हांसदा, दूत्या  पुरस्कार सोनाली रजक एवं तृतीय पुरस्कार रितिका श्रीवास्तव को दिया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्कूल की शिक्षिका कनक लता, इंद्राणी राय, लिली बॉस, जेबा नाज, सुमिता दास, उषा सिंह ने भूमिका निभाई।