Mon. Oct 14th, 2024

नहीं थम रही जमशेदपुर में अपराधी घटना  

जमशेदपुर:जमशेदपुर में अपराधियों पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है। दिनदहाड़े अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है. ताजा मामला टेल्को थाना अंतर्गत महानंद बस्ती मनिफिट के समीप का है, जहां  मोनी दास नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के नींद सुला दिया है ।

बताया जा रहा है कि अपराधी बस्ती में घुसा और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त अपराधी बस्ती में घुसा उस वक्त बस्ती में  चहलकदमी  थी. लेकिन इन सबके बीच अपराधियों का मनोबल इतना बढा हुआ था कि दिनदहाड़े हत्या कर आराम से चलते बने. उधर इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । हत्या के पीछे क्या कारण है पुलिस यह पता लगाने में जुटी है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है । एक तरफ कोरोना से बचने के लिये पुलिस लोगों को मास्क पहनाने में लगे हुए है तो वही दूसरी तरफ अपराधी मास्क का फ़ायदा उठाकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहा है।

Related Post