Breaking
Tue. Jun 17th, 2025

भारत फाइनेंस द्वारा जबरदस्ती पैसे की वसूली किए जाने से महिलाएं परेशान

 भारत फाइनेंस द्वारा जबरदस्ती पैसे की वसूली किए जाने से महिलाएं परेशान
 भारत फाइनेंस द्वारा जबरदस्ती पैसे की वसूली किए जाने से महिलाएं परेशान

भारत फाइनेंस द्वारा जबरदस्ती पैसे की वसूली किए जाने से महिलाएं परेशान

जमशेदपुर:जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र के हेसड़ा में भारत फाइनेंस के लोगों द्वारा जबरजस्ती पैसा कलेक्शन किए जाने से ग्रामीण महिलाएं इन दिनों काफी परेशान नजर आ रही है। महिलाओं का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से पूरा काम धंधा चौपट हो चुका है वहीं भारत फाइनेंस  के एजेंट आकर ग्रामीण महिलाओं से जबरदस्ती पैसा की वसूली कर रहे हैं  बकरी – गाय तक बिच वाने में पीछे नहीं हट रहे हैं।

* पैसे की जबरदस्ती वसूली करना गलत है – – ग्राम प्रधान

हेसड़ा के ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान का कहना है कि भारत फाइनेंस द्वारा घर-घर जाकर जबरदस्ती पैसे की वसूली की जा रही है जिससे महिलाएं काफी परेशान है लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद है यदि इस प्रताड़ना से तंग आकर कोई महिला सुसाइड करतीं
है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

Related Post