Sat. Jul 27th, 2024

घाटशिला सीओ ने कृषि और राजस्व विभाग कर्मियों के साथ की बैठक 1 फरवरी 2019 के बाद भूमि खरीद बिक्री करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं 

फोटो: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बैठक करते सीओ रिंकू कुमार।

घाटशिला :घाटशिला सीओ  रिंकू कुमार ने प्रखंड भवन में कृषि और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बैठक की। बैठक में विभिन्न विधियों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिसमें 1 फरवरी 2019 के बाद यदि कोई किसान जमीन खरीदता है या बेचता  है तो उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।साथी प्रखंड के 472 किसान सम्मान निधि लाभुकों का आधार सीडिंग फेल होने पर प्रखंड के 800 कृषक आवेदकों का पीएमएफएस रजिस्ट्रेशन फेल हो गया ,1737 आवेदकों का निबंधन कराने और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 593कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन पर विचार विमर्श किया गया। वहीं 3602 किसानों का पीएमकेएसएन का वेरिफकेशन करना है। सीओ रिंकू कुमार ने जनसेवक राजस्व कर्मियों डीटीएम एटीएम समेत किसान मित्रों को आपसी समन्वय के साथ प्रखंड मेंं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 3602 आवेदनों की जांच कर प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करनेे का आदेश दिया। इसके अलावा छोटेे किसान को आवेदन उनका फार्म डी स्वघोषणा पत्र हस्ताक्षर कराकर ऑनलाइन आवेदन करने की बात भी कही बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी बीएओ पतित पावन घोष, दिलीप कुमार बारिक, जनसेवक राजस्व कर्मचारी एटीएम और बीटीएम समेत  अंचल के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post