जमशेदपुर,जेएनएन। जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां से फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गइ । फायरिंग की वारदात हुई है आदित्यपुर थाना इलाके के मंगलम सिटी के समीप।
आदित्यपुर थाना इलाके के टाटा- कांड्रा मार्ग पर डीवीसी मोड़ के समीप स्थित मंगलम सिटी गेट पर शनिवार की रात्रि करीब पौने आठ बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रियदर्शनी होम के निदेशक संजय महंती के गाड़ी पर फायरिंग की गई। हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और काफी संख्या में मंगलम सिटी तथा आसपास के लोग वहां जुट गए। सूचना पाकर सदलबल पहुची आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने निरीक्षण कर वहां उपस्थित लोगों से मामले की जानकारी ली। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका व्यक्त की जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर हड़काने के उद्देश्य ने अपराधियों ने हवाई फायरिंग की होगी।