Breaking
Tue. Jul 8th, 2025

ना कोई देर करना समय रहते Vote दे आना, संविधान के इस त्यौहार में भाग ले लेना जनहित में अपना अमूल्य मत दे आना:-सुरेश सोन्थालिया

शहर के पान प्रेमियों के लिए ख़ुशख़बरी बिस्तूपुर की प्रसिद्ध राव पान शॉप के राजू राव ने भी मतदाओ को आकर्षित करने के लिए लज़ीज और स्वादिष्ट मीठा पान जिसकी बाज़ार क़ीमत 25 रुपये है ।वैसे मतदाओ जो Vote कर अंगुली का निशान दिखायेंगे उनको सिर्फ़ 15 रुपये में पान मिलेगा।

सुरेश सोन्थालिया ने इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा मतदान बढ़ाने के लिए इनके गिलहरी प्रयास को जमशेदपुर सदा याद रखेगा।

ना कोई देर करना समय रहते दे वोट आना

संविधान के इस त्योहार में भाग ले लेना,

जनहित में अपना अमूल्य मत दे आना

हम भी अपना कर्तव्य निभाते हैं अपने मन से वोट करें।

चलो सरकार बनाते हैं मिलकर के हम सब वोट करें।

Related Post