Sat. Jul 27th, 2024

दुमका जिला निफा दुमका एवं यंग उड़ान दुमका द्वारा आगामी दुमका लोकसभा चुनाव 2024 का मतदाता जागरूकता अभियान

दुमका जिला निफा दुमका एवं यंग उड़ान दुमका द्वारा आगामी दुमका लोकसभा चुनाव 2024 का मतदाता जागरूकता अभियान एस पी कॉलेज रोड दुमका में नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन परिसर मे चलाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक रंजन ने कहा किचुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें।

इस अवसर पर चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें।

सामाजिक कार्यकर्ता जतिन को करने कहा कि हमें मतदान केंद्र में जाकर अपना मत देना है। पहले मतदान फिर जलपान मतदान हमारा अधिकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला एवं दिव्यांगों के लिए निफा संगठन के द्वारा ऑटो एवं टोटो की व्यवस्था की गई है ताकि वह मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने में सुविधा हो। इस अवसर परनेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन महासचिव संजीव मौली, सेमवल टुडू,अमरेश टुडू,

बाबूधन हंसदा,राजन राणा,मैनेजर सोरेन,लक्ष्मी देवी,सुसाना टुडू,संजीव मोहली

सुजीत राणा,सगुण मुर्मू,अंकित‌ गुप्ता,अभिषेक रंजन,जतिन कुमार, विकास दुबे आदि मौजूद थे।

Related Post