Mon. Oct 7th, 2024

ब्रम्हलीन महंत ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति में रूद्राभिषेक महायज्ञ जयदा में

चांडिल रांची जमशेदपुर मार्ग स्थित श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा जायदा मंदिर के ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे 24 , 25 मई 2024, दो दिवसीय रूद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उक्त आशय की जानकारी जायदा महंत केशवानंद सरस्वती बाबा ने दी है. रूद्राभिषेक महायज्ञ देवघर बैद्यनाथ धाम से आमंत्रित पुजारी ओम प्रकाश, शास्त्री ओर प्रदीप पांडेय उनके सायोगी पुजारियों के द्वारा धार्मिक विधिविधान ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित होंगा , 26 मई रविवार को समापन हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है.

Related Post