Sat. Jul 27th, 2024

श्री श्री 108 खेलाई चंडी रामनवमी जुलूस में उमड़ी हनुमान भक्तो भीड़

चांडिल  श्री हनुमान जयंती पर श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग अखाड़ा चांडिल कॉलेज मोड़ कमिटी द्वारा विशाल शोभायात्रा सह जुलूस मे उमड़ी हनुमान भक्तो की भीड़ .

श्री श्री 108 खेलाई चंडी अखाड़ा ने इन आमंत्रित अतिथियों को किया सम्मानित – काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती, जायदा महंत केशवानंद सरस्वती, संसद रांची संजय सेठ, पूर्व जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह, पूर्व विधायक की धर्म पत्नी सारथी महतो ,झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम सहित कई जन प्रतिनिधियों,समाज सेवियों आदि अध्यक्ष सह लाइसेंसी मनोज सिंह ने अतिथियों को पगड़ी व श्री राम नाम का दुपट्टा से सम्मानित किया.उपस्थित भीड़ पूर्व विधायक के भतीजे अंकुर सिंह को देखने और मिलने के लिए आतुर दिखाई दी.उन्होंने जुलूस के दौरान कोल्डड्रिंक्स का वितरण किया. भव्य शोभा यात्रा सह झंडा विसर्जन जुलूस

गाजे बाजे के साथ पारम्परिक अस्त्र शस्त्रों भाला, टांगी, तलवार ,आदि का प्रदर्शन करते हुए, पुरुलिया जमशेदपुर मार्ग से.शोभा ,बस स्टेंड, चांडिल थाना, श्याम मंदिर ,हनुमान मंदिर चौक बाजार , नामों पाडा डैम रोड मे झंडा जुलूस निकला.

झंडा जुलूस में आकर्षण का केंद्र भव्य अनुपम झाकियां – अयोध्या के रामलाला, बाहुबली हनुमान , नृत्य संगीत के साथ रामभक्त सेल्फी लेते नजर आए .जुलूस के दौरान शामिल युवा हनुमान भक्तो ने जगह जगह अस्त्र – शास्त्र से नायाब हैरतअंगेज खेलो का प्रदर्शन करने पर जोरदार जय श्री राम,जय बजरंग के उत्साह वर्धक जयकारे से सारा वातावरण राम मय हो गया .झंडा जुलूस के दौरान भक्ति गीतों पर हर कोई युवा ,बच्चे,बुजुर्ग सभी थिरक रहे थे.हनुमान भक्तो में उत्साह जोशपूर्ण था।

चांडिल पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था के लिए थी मुस्तैद.जुलूस के दौरान पुलिस बल, गस्ती कर रहे थे.

चांडिल बस स्टेंड, सहित डैम रोड में समाजसेवी राजेंद्र पसारी द्वारा चना ,गुड, पेय जल,शीतल पेय सेवा राम भक्ति के लिए निशुल्क लगाए गए थे.

Related Post