रामनवमी के उपलक्ष्य पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के कालिकापुर में बजरंबली पुजा कमिटि द्वारा आयोजित अखाड़ा जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार शामिल हुए।.इस दौरान अखाड़ा कमिटि द्वारा विधायक संजीव सरदार को जोरदार सम्मानित किया गया।. बही विधायक संजीव सरदार कालिकापुर अखाड़ा कमेटी के सभी सदस्यों को बधाईयां दी। जिसके साथ-साथ उन्होंने क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। इस मौके पर कालिकापुर आंकड़ा कमेटी के लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।