Sun. May 19th, 2024

सी. एम. के गृह जिले में पदाधिकारियों की मनमानी,अवैध पत्थर खनन मामले में साठगांठ

By Juhi Pradhan Apr 15, 2024

चांडिल सी. एम. चंपाई सोरेन के गृह जिले के पदाधिकारीयो की मनमानी ,जांच के नाम पर बस खानापूर्ति यानी लीपापोती. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति,चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी द्वारा चांडिल प्रखंड के भादुडीह पंचायत अंतर्गत धातकीडीह सीमा पर स्थित हरे लाल महतो की खदान पर हुई छापेमारी के मामले को ही लेते है ,हालाकि मामला अब न्यायालय पहुंच गया है लेकिन स्थलीय जांच के क्रम में प्रथमदृष्टिया पदाधिकारियों के पीछे अवैध पत्थर खुदाई के बड़े बड़े लाखों के उपकरण दिखाई दे रहे हैं. सत्यता को दरकिनार कर वादी को बचाने का दुसाहसिक प्रयास जारी है. जो काफी शर्मनाक है . मामला झारखंड सरकार के करोड़ो के राजस्व के नुकसान का है. जिला खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन के ठेंगा दिखाकर बंदोबस्ती ,रैयती हो खास पर , अवैध खनन करते भादुड़ीह पंचायत के खोखरो, दलमा तराई क्षेत्र, हारोडिह धातकीडीह, भुइयाडीह,गेल्क्सी कंपनी के पीछे बिना लीज के कभी भी दिनदहाड़े पत्थर अवैध खनन करते देखा जा सकता है. और अवैध पत्थर के खनन में एक्सपोल्सिव डेटोनेटर का इस्तेमाल किया जा रहा . जिससे आस पास के ग्रामीण भी दहशत में है इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई है. उक्त मामले में स्थानीय जन प्रतिनिति पंचायत के हो राज्य मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को स्वत संज्ञान में लेकर अवैध पत्थर खनन में जिम्मेवार और सहयोग करने वालो पर शक्त करवाई करनी चाहिए.

By Juhi Pradhan

कर्मभूमि जमशेदपुर

Related Post