Sat. Jul 27th, 2024

रामनवमी व ईद को लेकर अनुमंडलस्तरीय शांति समिति बैठक

चांडिल रामनवमी व ईद पर्व को लेकर अनुमंडकस्तरीय शांति समिति की बैठक एस. डी. ओ.शुभरारानी की अध्यक्षता में हुई.मौके पर डी. एस

पी. सुनील रजवार ,बिजली विभाग के एस. डी. ओ. लाल जी सहित प्रखंड व अंचल अधिकारी सहित कई लाइसेंसधारी ,बिना लाइसेंस धारी अखाड़ा समितियों के सदस्यगण भी उपस्थित थे. जिसमे प्रमुख रूप से अखाड़ा के सदस्यों ने जुलूस के दौरान भारी वाहनों के आवाजाही नियंत्रित करने, पेयजल आपूर्ति, आकस्मिक स्वास्थ सेवा के लिए एंबुलेंस,आदि उपलब्ध कराएजाने का प्रस्ताव रखा, अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा शांति पूर्ण माहौल में रामनवमी और ईद त्यौहार मनाए,वोलेंटियर जुलूस के क्रम में शांति बनाए रखेंगे किसी प्रकार की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल न करे नही अफवाहों पर ध्यान दे . किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को दे. जुलूस दौरान भारी वहां सहित बस , मझौले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. अखाड़ों समितियों को निर्देश दिया की निर्धारित समय पर झंडा जुलूस का विसर्जन कर दे. इस अवसर पर जीप सदस्य ज्योति लाल मांझी, जीप सदस्य सविता टुडु, ईचागढ़ बीडीओ कीकू महतो, आदि उपस्थित थे.

Related Post