Sat. Jul 27th, 2024

ईद एवं रामनवमी को लेकर कोवाली एवं जादूगोड़ा थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन

ईद और रामनवमी को लेकर कोवाली एवं जादूगोड़ा थाना परिसर में मुख्य रूप से वीडियो अभय कुमार द्विवेदी ,डीएसपी संदीप भगत सीओ निकिता वाला , इंस्पेक्टर हरमन तिग्या के उपस्थिति में शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन । बैठक में विभिन्न पंचायत से शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए थे। बैठक में पुरानी बातों को भुलाते हुए दोनों समुदाय के लोगों द्वारा बहुत ही शांतिपूर्वक एक अच्छे माहौल में एक दूसरे का सहयोग करते हुए ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। प्रशासन की ओर से रामनवमी में बेरीकेटिंग, एवं भी कटर का व्यवस्था किया जाएगा। जो भी रामनवमी का वॉलिंटियर्स रहेंगे रामनवमी का झंडा निश्चित किए हुए व्यक्ति ही ढोएंगे। बैठक में दोनों समुदाय के लोग आपसी सामाजिक सौहार्द बनाए रखने, आपस में भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आश्वासन दिया। वीडियो अभय कुमार द्विवेदी ने कहा अभी चुनाव का माहौल है, चुनाव के माहौल में मामला अत्यधिक संवेदनशील हो जाता है। समाज में ऐसे कुछ लोग हैं जो माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं वैसे लोगों पर नजर रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की रामनवमी में कोई अगर गलत नारा लगाता है तो फौरन उन पर एफ आई आर दर्ज कराते हुए उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

बैठक में कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, लाइसेंसी रतन सोनकर, दिलीप अग्रवाल, विजय केड़िया, उत्पल बोस, मोना राय, बबलू चौधरी, राजू कुंडू, दुलाल मुखर्जी, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, पिंटू गुप्ता, जाहिद परवेज, मुखिया सिमति सरदार, संगीता सरदार, आफताब अंसारी, काडू बाबू, विशाल गुप्ता, पिजुष मंडल, उज्जल मंडल आदि उपस्थित रहे।

Related Post