Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

अनियंत्रित कार ने भारी वाहन को मारी टक्कर,चार की मौत

चांडिल थाना क्षेत्र जमशेदपुर रांची मार्ग स्थित कांदरबेड़ा आटा मील के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित होंडा कार ने खड़ी भारी वाहन से जोरदार टक्कर चार युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना शाम 4.30 बजे लगभग की है,मौके पर हाइवे सेफ्टी एंड वेलफेयर के अध्यक्ष दिलीप महतो अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर सभी को घायलों जो क्षतिग्रस्त कार में फंसे हुए को हाईड्रा की मदद से निकल कर एम.जी.एम अस्पताल भेज दिया,घटनास्थल पर थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया सभी चारो मृतक युवक आदित्यपुर के रहने वाले है,आगे की करवाई की जा रही है।

Related Post