Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

पोटका के सारसे बुरुहातु चौक में आदिवासी भूमिज- समाज के द्वारा वीर शहीद दूशा- युगल का 234 वा जयंती धूमधाम से मनाया गया

झारखंड राज्य के उन दो महापुरुष जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ा था, वीर शहिद दूशा- युगल नाम से जाना जाता है। इस महान दो भाई वीरशहीद पूर्वी सिंहभूम पोटका के रसुनचोपा पंचायत अंतर्गत सारसे गांव के रहने वाला था। 23 -2 -2024 को आज के दिन इन दो महापुरुषों जो कि दो भाई था। 234 वर्ष पहले इन दोनों का जन्म हुआ था। जिसको लेकर आज 23- 2- 2024 के दिन वीर शहीद दूशा-युगल युगल के जन्म जयंती पर पोटका के रसून चोपा पंचायत अंतर्गत सारसे , बुरुहातु चौक पर अगल-बगल छेत्र के दर्जनों गांव के आदिवासी भूमिज समाज के लोगों के द्वारा वीर शहीद दूशा युगल का मूर्ति पर मलार्पण करके और उनका पूजा पाठ करके उन दोनों वीर शहीदो की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इस दो वीर शहीदों का पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया गया । जिसको लेकर सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक अनुष्ठान में आदिवासी भूमिज- समाज के महिला एवं पुरुषों द्वारा अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में नित्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर हिमांशु सरदार, सिद्धेश्वर सरदार, जयपाल सिंह सरदार, हेमंत सरदार, लखविंदर सरदार, हरीश भूमिज, सुदर्शन भूमिज, हरिश सिंह सरदार, छेत्र वीर सिंह भूमिज, विश्वनाथ सरदार प्रधान, भुवनेश्वर सरदार आदि उपस्थित रहे।

Related Post