Sat. Jul 27th, 2024

नौर्वे गार्डन ऑफ़ द ईयर-एकल प्लेट टेरेस, प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया जमशेदपुर के संजय चौधरी

 

ऐसे तो फुलों का इंसान के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. ( फुल- अगर इस तरह से लिखा जाए- Phul- P- Absolute Purity, H- Absolute Honesty, U- Absolute Unselfishness, L- Absolute Love ) फुल और इंसान के बीच यही दर्शाता है जो अपार प्रेम का प्रतीक है. जमशेदपुर में पिछले दिन बेल्डीह क्लब में आयोजित हुआ था ” 9th नौवें गार्डन ऑफ़ द ईयर कॉन्टेस्ट ” इस प्रतिस्पर्धा में, दिन-रात आपातकालीन सेवा में लीन रहने वाले सह समाजसेवी, बहुचर्चित मृदुभाषी संजय चौधरी जी ने एकल फ्लेट टेरेस प्रतिस्पर्धा में अपना भाग्य आजमाया. अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर दिन रात लगभग 500 से अधिक गमलों में देशी विदेशी फुलों का, बहुत ही खूबसूरत, एवं आधुनिक पद्धति से पालन पोषण करते हुए अपने ही घर के टेरेस पर कहे तो फुलों का स्वर्ग बना दिया. जो भी देखता बस देखता ही रह जाता. यही मेहनत रंग लाया. और एकल फ्लेट टेरेस प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया. इस पावन बेला पर मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉर फॉरेस्ट रवि रंजन, सोसाइटी के चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन उपस्थित रहे।

Related Post