Thu. Sep 19th, 2024

मंजीत गिल होंगे चेतना मार्च 2024 के चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर

रंगरेटा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रभारी मंजीत गिल को 2024 में होने वाले चेतना मार्च का चीफ कॉ-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस संदर्भ में आज संस्था के चेयरमैन सरदार जसवंत सिंह कार सेवा वाले ने चंडीगढ़ से एक पत्र मंजीत गिल को भेजा है.उन्होने पत्र में मंजीत गिल की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों से प्रभावित होकर 2024 में पटना साहिब में होने वाले चेतना मार्च को लेकर यह निर्देश दिया है.साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि श्री गिल इस पद पर कार्यरत रहते हुए चेतना मार्च का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करते हुए आयोजन को सफल बनाएं.इधर मंजीत गिल को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का रंगरेटा महासभा ने स्वागत किया है.महासभा ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर खुशी जताई है.वहीं मंजीत गिल ने कहा है कि हमें जो सेवा मिली है यह सौभाग्य की बात है और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी आस्था के साथ निभाऊंगा.

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post