Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार सोमवार को, पोटका एवं डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

पोटका प्रखंड रसूनचोपा पंचायत के बुरुहातु गांव में स्वास्थ्य विभाग के पीएम निधि से स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य, गांव दड़ियासाईं में कल्याण विभाग लसे आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण कार्य और डुमरिया प्रखंड के गांव खैरबनी एवं गांव चाकरी में स्वास्थ्य विभाग के पीएम निधि से स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण का शिलान्यास मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि जसवंत महतो नारियल फोड़कर किया। । विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार गांव में स्वास्थ्य ,संस्कृति सहित अन्य सभी सुविधाएं देने का काम कर रहा है। आप इन सुविधाओं का लाभ जरूर ले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यों में समाज के अंतिम पायदान पर बसे ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाया जा रहा है।
शिलान्यास के दौरान जिला परिषद सूरज मंडल, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, क्रांतिकारी बबलू चौधरी, शंकर चंद्र हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मिर्जा सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार ,रवींद्रनाथ सरदार, ग्राम प्रधान विश्वनाथ सरदार, पुजारी नरेश सरदार, श्रीकांत सरदार ,युधिष्ठिर सरदार, हिमांशु सरदार, भगत बास्के, जयपाल सिंह मुर्मू, मेघलाल किस्कु, रामदास हेंब्रम ,अर्जुन मुर्मू, आदि उपस्थित रहे

Related Post