Sat. Jul 27th, 2024

पंचायत सदस्यता अभियान के तहत पोटका के तीनों पंचायत से 140 संख्या में युवा झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता ग्रहण किया

पोटका विधानसभा अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वीपंचायत राज कचहरी मैदान में पंचायत सदस्यता अभियान के तहत झामुमो विधायक संजीव सरदार के कुशल नेतृत्व एवं अच्छे कार्य शैली से प्रभावित होकर पोटका के तीनों पंचायत हल्दीपोखर पूर्वी, पोड़ाडीहा, एवं टंगरा इन पंचायत से करीब 140 की संख्या में युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में सदस्यता ग्रहण की। हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत से युवा शुभम बोस, प्रकाश सरदार, उप मुखिया, लालटु दास, लखन गोप, सोनू खंडवाल, कृष्णा कालिंदी की अध्यक्षता में करीब 70 के संख्या में युवा और, पोड़ाडीहा पंचायत एवं टंगरा इन पंचायत से, 70 युवाओं ने उप मुखिया कालीचरण सरदार की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक संजीव सरदार हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत बाजार में पहुंचते ही झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा बाजे गाजे के साथ विधायक संजीव सरदार को माला पहनाकर , एवं विधायक संजीव सरदार जिंदाबाद के नारा लगाते हुए , उनको जोरदार स्वागत किया गया। वही विधायक संजीव सरदार अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ हल्दीपोखर राज कचोरी मैदान पहुंचकर तीनों पंचायत से उपस्थित 140 की संख्या में युवाओं के गले में पुष्पों की माला , एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के पट्टा डालकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में शामिल की। विधायक संजीव सरदार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीस सोच के आधार पर युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है आने वाला दिन इस क्षेत्र के लिए एवं अपने आप के लिए हम लोग इस क्षेत्रों में और बहुत ही विकास कर सकते हैं। सरकार का जो योजना ,नीति नियम है उन के माध्यम से हम लोग सरकार की योजना नीति, नियम, को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं।
मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती माहतो, हीरामणि मुर्मू, क्रांतिकारी सुनील माहतो, बबलू चौधरी, विद्यासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, पंचायत अध्यक्ष देव पालीत, मुखिया कार्तिक मुर्मू, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, रजनी सड़ंगी, हितेश भगत, बापी भट्टामिश्रा, वीरेंद्र पात्र, पलटू मंडल, रहमान का डु, मनोहर मुंडा, काढु प्रधान, अनुपम मंडल, मुकेश सीट, आदि उपस्थित रहे

Related Post