Sat. Jul 27th, 2024

जिला परिषद सविता सरदार एवं मनोज सरदार द्वारा पाडरशोली मध्य विद्यालय में औचक निरीक्षण करने से पता चला विद्यालय में 2 दिन से बंद है बच्चों का मिड डे मील

जिला परिषद सविता सरदार एवं भाजपा नेता मनोज सरदार शुक्रवार को पोटका क्षेत्र के पाडरशोली मध्य विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में औचक निरीक्षण किया तो पता चला दो दिनों हो गया बच्चों को मिड डे मील खिलाया नहीं जा रहा है। पाकशाला में ताला लगा हुआ है, जिला परिषद द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूछने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा कहा गया मिड डे मील खाने में कुछ मिल गया था गाँव वाले और प्रवंधन समिति के कहने पर बी ई ओ को सूचित किया गया, जिसके पश्चात जांच टीम आई एवं जांच कर चले गये, वही ग्राम वासियों के द्वारा रसोईघर में ताला लगा दिया गया, और कहा गया कि जव नया रसोई आयेगी तब खाना बनेगा। शिक्षक का कहना है कि बीईओ को लिखित दिया गया है भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार ने कहा कि बीईओ से जब फोन से बात किये तो बोला कि मैं बंद का आदेश नहीं दिया है, तो इसे जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए चूंकि दो दिन हो गये खाना नहीं बना है इसे किसी भी हाल में खाना बनना चाहिए| क्षेत्र के जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार ने कहा कि जांच कर इसका उचित कार्यवाही किया जाए | के साथ निरीक्षण किये हर हाल में मिड डे मील का खाना बनना चाहिए मगर बंद है ‌जांच कर उचित कार्यवाही किये जाए |
मौके पर प्रकाश सरदार, विशाल खांडोवाल, समीर सरदार उपस्थित रहे।

Related Post