Sat. Jul 27th, 2024

अंचल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का तीन दिवसीय धरना समाप्त

अंचल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का तीन दिवसीय धरना समाप्त

 

लातेहार:-अंचल में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी का तीन दिवसीय धरना आज उपायुक्त को 3 सूत्री मांगों के साथ आवेदन सौप समाप्त हुआ मौके पर आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि अंचल में फैले भ्रष्टाचार के लिए जनता के मुद्दों पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है साथ ही साथ अगर आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी आगामी कार्यक्रमों के लिए भी तैयार है अंचल को दलालों से मुक्त कर स्वच्छ वातावरण बनाना प्रशासन का काम है कोई भी व्यक्ति को अवैध पैसा काम के लिए देना पड़े तो आजसू पार्टी उनके लिए हमेशा लड़ने को तैयार रहेगी वही मौके पर केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी दबे कुचले लोगों की आवाज है आज तीन दिवसीय कार्यक्रम को जनता ने सफल बना कर यह संदेश दिया है कहीं ना कहीं अंचल कर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है उन पर कार्रवाई हो नहीं तो आगे रास्ते खुले हुए है जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान ने कहा हम जनता की आवाज बनकर हर समय अपनी मांगों को रखते हैं आंदोलन करना हमारा शौक नहीं मजबूरी है जनता के मुद्दों पर अगर सरकार ऐसा रवैया रखेगी तो आजसू पार्टी हर कदम पर जवाब देने को तैयार है मौके पर संजय तिवारी ने कहा कल 1000 आवेदन मुख्य सचिव तथा ईडी को भेजा जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा मौके पर जिला प्रवक्ता नितेश पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास ओबीसी जिला अध्यक्ष कुंदन जयसवाल चंदवा प्रखंड अध्यक्ष राजा दुबे लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष शंकर गांव विकास साहू राहुल दुबे कुंदन तिवारी नब्बू भुइयां रीमा देवी संजय तिवारी प्रीतम गुप्ता जसोदा कुँवर पूजा देवी महेंद्र उराँव जनार्दन साहू नंदकिशोर यादव कुलदीप उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

Related Post