बालेश्वर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में कईयों ने अपनी जान गवाई तो कईयों की जान गंभीर अवस्था में है। आज इसी क्रम में शौर्य यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष सह जिला परिषद सुरज मंडल के नेतृत्व में शौर्य यात्रा समिति के सदस्य मानवता का परिचय देते हुए इस दुख की घड़ी में गवर्नमेंट हॉस्पिटल बालासोर पहुंचकर ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए रक्तदान किये ।सूरज मंडल ने बताया रक्त की कमी की सूचना पाकर शौर्य यात्रा समिति के सदस्यों ने रक्तदान करने का सौभाग्य मानकर घटनास्थल जहां ट्रेन हादसा हुई थी वहां पहुंच कर इस भीषण दुर्घटना का आंखों देखा हाल स्थानीय लोगों से जानने का प्रयास किया एवं अस्पताल में भर्ती ट्रेन यात्रियों के परिवार वालों को देखकर सभी ने भीषण पीड़ा महसूस किए। सौर्य यात्रा समिति के सदस्यों ने ट्रेन दुर्घटना में जान गवाने वाले यात्रियों के आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये और घायल व्यक्तियों का जल्द स्वस्थ होने का ईश्वर से प्रार्थना किये ।मौके पर जिला पार्षद सूरज मंडल, सूरज मोदक, घनश्याम मंडल, आयुष महाकुड़, सुमन मोदक, नीतीश दास सामिल रहे ।