Sat. Jul 27th, 2024

पोटका गोबाल काटा पंचायत के गांव सहार जुड़ी, बूटगोड़ा, जोभीकोचा ग्रामीणों का बैठक माझी बाबा भोद्रो मोहन हेंब्रम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ

पोटका प्रखंड मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र गवालकाटा पंचायत के अंतर्गत पहाड़ की तलहटी में बसे गांव-सहार जुड़ी ,बूटगोड़ा,जोभीकोचा के ग्रामीणों की बैठक माझी बाबा भोद्रो मोहन हेंब्रोम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार 41 डिग्री सेल्सियस चिलचिलाती कड़ी धूप दिन के दोपहर 12:00 बजे 20 सुत्री सह झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष हितेश भगत पहुंचे थे। बैठक में नेताओं के समक्ष पीने का पानी ,सड़क ,शिक्षा, बिजली ,स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं से जुड़े समस्याओं को ग्रामीणों ने रखा जैसे-सहार जुड़ी नदी में पुलिया निर्माण, जुभी कोचा में 1500 फीट पीसीसी पथ निर्माण, बूटगोड़ा में जाहेरथान की चारदीवारी निर्माण ,मोबाइल टावर स्थापित करना एवं दो पहाड़ पार् कर बैठक में आए तिरिलघुटटू गांव के 7 युवाओं ने 3 माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की विधायक संजीव सरदार के नाम मांग पत्र भी 20 सूत्री अध्यक्ष को सौंपा नेताओं ने गंभीर पूर्वक गांव वालों की बातों को सुना सभी विषयों को सूचीबद्ध किया । पोटका प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बैठक को संबोधन में कहा कि आपकी सभी समस्याओं की जानकारी विधायक संजीव सरदार को दिया जाएगा। मौजूदा समय में झारखंड सरकार मुख्यमंत्री बिजली बिल बकायेदारों को बड़ी राहत दिया है। बिजली बिल राशि में डीपीएस राशि माफ किया जा रहा है। मूल राशि को आप 5 किस्तों में जमा कर सकते हैं, जिसका अंतिम तिथि 30 जून तक है। पोटका विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से पोटका प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। मौके पर माझी बाबा भोद्रो मोहन हेंब्रम ,सुनील हेंब्रोम ,सामु सामाद, उदय सामाद,विक्रम हेंब्रोम, भीम हेंब्रोम ,बनाउ हेंब्रोम, लखन सरदार, मोरा सुंडी, भरत हेंब्रोम, टीकम हेंब्रोम ,राजाराम हेंब्रोम शंकर, भुजु हेंब्रोम, मोरा सोरेन ,गोरा सोरेन, राम सोरेन ,बादल सोरेन। उपस्थित रहे।

Related Post