Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार के निर्देश अनुसार झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी 34 पंचायत कमेटियों के सहयोग से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्राम वासियों को कैसे उक्त योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित किया जा सके इस दिशा में बूथ स्तर में बैठक

पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार झामुमों पोटका प्रखंड कमेटी, 34 पंचायत कमेटीयों के सहयोग से झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव,टोला के ग्रामवासीयों को कैसे उक्त योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित कराया जा सकें इस दिशा में बुथ स्तर में बैंठक भाटिन पंचायत के अंतर्गत गांव – तिलाईटांड से 26 अप्रैल 023, बुधवार से शुरू किया गया हैं यह बैंठक क्रमवार 34 पंचायत के 164 बुथ स्तर में चलेगा बैंठक में संबंधित पंचायत के मुखिया,पंसस,उप मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, माझी बाबा, विभिन्न समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी,महिला समुहों को आमंत्रित किया जा रहा प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने विधुत उपभोक्ताओं की बकाया बिजली बिल में D.P.S राशि माफ करने योजना के तहत पांच किस्त में राशि आप जमा कर सकते हैं बकायादारों को एक अच्छे अवसर बिल चुकता करने का झारखंड सरकार ने दिया है जो 1 अप्रैल से शुरू हुआ है 30 जुन तक चलेगा जिसकी जानकारी ग्रामीणों को विस्तार में दिया गया बैठक में कई मुद्दे सामने आए हैं जैसे :- वित्तीय वर्ष 2022 -23, मानरेगा योजना में काम किए 16 मजदूरों का पेमेंट बकाया हैं, जाहेर टोला में जल मीनार खराब है, स्कूल टोला में जल मीनार खराब है, जाहेर टोला में पीसीसी पथ निर्माण, जन वितरण प्रणाली दुकानदार के संचालिका,महिला समूह हेड ने बताई कि हमें कम अनाज दिया जाता है 50 किलो के बोरा में 15 किलो चावल कम रहता है जिसके कारण लाभुकों को चावल वितरण करने में काठनाई हो रहा है, सड़क टोला में शिव मंदिर से मनसा मंदिर तक पक्की नाली निर्माण का मांग महिलाओं ने किया जिस पर उपस्थित मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं बरसात से पहले उस नाली का निर्माण कर दूंगा। झामुमो भटिन पंचायत कमिटी के सचिव मंगल बिरूली के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ । इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया सिराम सोरेन ,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सरस्वती मुर्मू, प्रधान सनिया बनकीरा , माझी बाबा साहिब राम मांझी, प्रखंड उपाध्यक्ष चक्रधर महतो ,प्रखंड संगठन सचिव रमेश सोरेन ,प्रभात कुमार मांझी ,मोहन सोरेन, गणेश टूडू ,जगदीश भगत, कार्तिक सरदार, सुनीता सरदार, राहुल सोरेन, सोना मुनि दास, हिरांग बिरूली उपस्थित रहे

Related Post