Sat. Jul 27th, 2024

विविधता में एकता का प्रतीक है हमारा भारत – फादर टोनी

गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के बच्चों ने हाउस वाइज लोक नृत्य प्रतियोगिता में अपने नृत्य का जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चे जगुआर,पैंथर,लेपर्ड और चीता हाउस में बंटे हुए थे और सभी ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य (डॉक्टर) फादर टोनी राज एस जे ने कहा कि हमारा भारत ही पूरे विश्व में एकमात्र देश हैं जहां सभी तरह की संस्कृति मिलती है,और यहीं गुण हमारे देश को दूसरे देशों से महान बनाता हैं। इस कार्यक्रम में पैंथर हाउस की टीम को विजेता घोषित किया गया वहीं उपविजेता लेपर्ड हाउस की टीम रही, तीसरे स्थान पर जगुआर की टीम रही और चौथे स्थान पर चीता हाउस की टीम रही । इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में सिस्टर अर्चना, सिस्टर रश्मि, शिक्षिका मनमीत कौर रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य फादर दयानिधि, प्रशासक ब्रदर अम्लराज, श्वेता वर्मा,प्रिया कुमारी,महुआ महतो, नमिता महतो,सुचित्रा भारती समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post