मांडर स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस सभागार में सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बेसिक बी.एससी. नर्सिंग विभाग के द्वारा “फर्स्ट एड”विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. एम. आलोक नर्सिंग कार्यालयाध्यक्ष, हेल्थ पोईन्ट अस्पताल, एशोसिएट प्रो. श्रीमती सरिता भथारई, रिम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राँची, माण्डूरू रिमीया, प्राचार्या श्री साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग का स्वागत कॉलेज के छात्र/छात्राओं एवं समस्त भारथी ग्रुप परिवार के द्वारा पारम्परिक तरीके से नृत्य संगीत के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। अतिथियों को कॉलेज परिवार की ओर से शैक्षणिक सचिव श्रीमती दीपाली पराशर के हाथों मोमेन्टो और शॉल दे कर सम्मानित किया गया। संस्थान की शैक्षणिक सचिव श्रीमती दीपाली पराशर ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी की जान बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एक एहम कदम होता है। एक्सीडेंट या चोट लगने के बाद तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्राथमिक चिकित्सा में सामान्य चोट के लिए पट्टी से लेकर सी.पी.आर. देने की प्राक्रिया तक शामिल है। हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देना आना चाहिए ताकि वह जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके।
इस विषय पर प्रो. डॉ. एम. आलोक ने बी.एल.एस. चिकित्सा के बारे में और मुख्य रूप से छात्र/छात्राओं को सी.पी.आर के बारे में बताया। प्रो. श्रीमती सरिता भथारई ने छात्र/छात्राओं को First Aid के बारे में पूरी जानकारी दी तथा उन्हें इस विषय पर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में अमृता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेटास एडवेन्टीस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आईडीयल स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं आईडीयल एकेडमिक ऑफ नर्सिंग एजुकेशन के शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राओं ने भाग लिया एवं उन्हें भी सर्टीफीकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बी०एड० विभागाध्यक्ष राकेश कुमार राय,मनोज कुमार गुप्ता, डी०एल०एड०, डी०फार्मा, बीएस०सी० नर्सिग एवं जी०एन०एम० के प्राचार्य तथा सभी व्याख्याता एवं शिक्षाकेत्तर कर्मचारी तुलसी दास सलमा खातून, विनीता चौधरी, विवेक राज जायसवाल, पल्लव कुमार, अमरेश सिंह, गौरव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन नूर नेहर के द्वारा किया गया।