Sat. Jul 27th, 2024

कोल्हान के प्रसिद्ध मंदिर हरीणा में 24 करोड़ से बनेगा जैव विधिबता पार्क . 16 अप्रैल को विधायक संजीव सरदार करेंगे शिलान्यास

झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन एवं सचिव भुवनेश्वर सरदार के नेतृत्व में विधायक कार्यालय हाता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में कहां गया कि पोटका विधायक संजीव सरदार के चुनावी वादा के तहत कोल्हन के प्रसिद्ध मुक्तेश्वरधाम आश्रम हरिणा को बड़ी सौगात मिलने जा रहा है, जिसके तहत 28.10 हेक्टेयर वन भूमि मे बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण कराया जायेगा, जिसका शिलान्यास 16 अप्रैल रविवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा भव्य समारोह के बीच किया जायेगा. कार्यक्रम को एैतिहासिक बनाने के लिये पुरे प्रखंड क्षेत्र मे दो हजार लोगों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया जायेगा. बताया गया की हरिणा मुक्तेश्वरधाम आश्रम मे बायो डायबर्सिटी पार्क निर्माण के लिये झारखंड सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में 24 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दिया गया है. यहां 28.10 हेक्टेयर वन भूमि मे वन विभाग की ओर से मे बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्यान) के तहत 24 करोड़ रुपये से मंदिर के पूर्व एवं पश्चिम दिशा में प्रवेश द्वार, पार्किंग, दुकानें, शेड, शौचालय ब्लॉक, जलपान गृह, हरित गृह, प्रवेश प्लाजा, फव्वारे के साथ बहता पानी आदि होगा. यह जिले का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क होगा. योजना को लाने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार के साथ-साथ डीएफओ ममता प्रियदर्शी की टीम बधाई के पात्र है. बैठक मे मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य हीरामनी मुर्मू, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, बबलू चौधरी, विद्यासागर दास, विधायक के निजी सचिव मनोहर मुंडा, अब्दुल रहमान, जिकरूल होदा, पोल्टू मंडल, बीरेन पात्र, मंगल पान, रजनी षाड़ंगी, मुखिया सिमती सरदार, दिकु माझी, दीपक भकत, हीतेश भकत, चक्रधर महतो, बनमाली महतो, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोरंजन सरदार, उदय सरदार, भरत सरदार, शंकर दिक्षीत, बुलु महतो, गुरूपदो भकत आदि उपस्थित थे.
.

Related Post