Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

गंगाराम कालुंडिया के शहादत दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए “आप” नेता राजीव रंजन।

जमशेदपुर के एग्रिको में आदिवासी हो समाज युवा महासभा (पूर्वी सिंहभूम) द्वारा वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के शहादत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस महादान शिविर के लिए आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। हो समाज संस्था के अध्यक्ष गोमिया सुंडी व संगठन सचिव उपेंद्र बांद्रा ने आप नेता को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिविर में उपस्थिति के दौरान राजीव रंजन ने कई रक्तदाताओं से मिलकर समाज के प्रति उनके योगदान व जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों के लिए रक्तदान कतई हानिकारक नहीं, परन्तु यही रक्त गंभीर रोगियों के लिए जीवन की एकमात्र आशा बन जाती है। अतः रक्तदान अवश्य करें क्योंकि आज का रक्तदाता कल का प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है। राजीव के साथ जिला के मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जुगसलाई विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, सुमित कुमार, राजबान सिंह और रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post