Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

जेवियर स्कूल में 12वीं के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह (ग्रेजुएशन डे) का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सभी लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य (डॉक्टर) फादर टोनी राज एसजे ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की और कहा कि आप उच्च शिक्षा के लिए किसी भी संस्थान में नामांकन ले परंतु आप इस विद्यालय के धरोहर है इसलिए आप अपने जीवन में सफल होकर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करें,साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय जेवियर स्कूल को भी समर्पित करने की कोशिश करेंगे, जिससे जूनियर बच्चे आप सभी का मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।अंत में सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।अश्मित चौहान को मिस्टर जेवियर,और श्वेता गोराई को मिस जेवियर के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान कक्षा 12वीं के सभी बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं भावुक होकर स्कूल में गुजरे पल को याद किया।इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज, स्कूल की शिक्षिका सरोज रंजन,बंदना झा,अर्शी,फरहीन,गौतम गोराई, अनामिका,अमित, आनंदिता महतो समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

By Aman Ojha

चार साल से पत्रकारिता में सक्रिय, राजनीति, सामाजिक और सम-सामायिक मुद्दों पर पैनी नजर। कर्मभूमि जमशेदपुर।

Related Post