Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

पोटका के चांदपुर गांव में फागुन चांदो कुनामी के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर भगवान से क्षेत्रवासियों के लिए सुख.शांति एवं समृद्धि का मंगल कामना की

पोटका प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर ग्राम में फागुन चांदो कुनामी के शुभ अवसर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर द ऑल इंडिया सारना धोरोम चेमेत अशरा (आश्रम) द्वारा आयोजित आश्रम बोंगा पूजा में शामिल होकर. नायके बाबा की अगुवाई में जाहेरथान में आश्रम बोंगा की पूजा-अर्चना कर उनके भगवान की चरणों में नत मस्तक होकर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि का मंगल कामना की. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हम सभी आदिवासी प्रकृति की पूजा करते हैं और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है ।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री सुधीर सोरेन , हितेश भकत , नायके बाबा छोटराई सोरेन , ,माझी बाबा रामेश्वर हेंब्रम ,पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा ,क्लब के अध्यक्ष रघुनाथ सोरेन ,सचिव करण माझी एवं झामुमो के गणमान्य नेतागण आदि उपस्थित हुए।

Related Post