Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के नाचो साईं गांव में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

दो दिवसीय जुवा महोत्सव नाचो साई में खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी 5-6 मार्च 2023 इस मौसम में पुरुष फुटबॉल महिला फुटबॉल एवं साथ ही खेल प्रतियोगिता रखा गया है उसके साथ साथ सपोर्ट भी युवा महोत्सव में रखा गया है महिलाओं के लिए बालिकाओं के लिए बालकों को के लिए एवं युवक युवती के लिए प्रतियोगिता रखा गया है और जिस में से तीरंदाज मुख्य रूप से प्रतियोगिता का आकर्षक इवेंट्स है और इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स में विजेता उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. 6 तारीख को बहुत ही धूमधाम के साथ अंतिम दिन का कार्यक्रम होगा जिसमें पुरुष फुटबॉल का फाइनल मैच महिला फुटबॉल का फाइनल मैच काती खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शाम को होगा और साथ में विजेताओं को उप विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और आज समारोह शुभारंभ हुआ और सुबह विधिवत किया गया, नया सह ग्राम प्रधान राम कृष्णा के द्वारा उद्घाटन किया गया, ग्राम प्रधान पावरू लक्ष्मी कांत भूमिज सामाजिक कार्यकर्ता कुमार चंद्र माडी, मानिक सरदार, जयपाल सिंह सरदार, पूरूस्तम सरदार, अभिराम सरदार, गौतम सरदार, बबीता सरदार आदि ने उपस्थित थे।

Related Post