Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से विधानसभा के पोटका एवं डुमरिया प्रखंड में 13 विद्यालय भवन एवं दो सड़क निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई

पोटका : पोटका के विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से विधानसभा के पोटका एवं डुमरिया प्रखंड में 13 विद्यालय भवन एवं दो सड़क निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा प्रदान की गई है .विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति के उपरांत निविदा प्रकाशित कर दी गई है टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही शिलान्यास के उपरांत सभी योजनाओं पर कार्य शुरू होगा .पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरिलगुटु,प्राथमिक विधायक बागलता,महालीसाई,भेलाईडीह, बड़ा बांदुआ,पीटीदीरी,पोड़ाहातू में दो दो कमरे के विद्यालय भवन का निर्माण होगा .इसके अलावे डुमरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नुनिया,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मारांगसोंगा,किताबेडा, प्राथमिक विद्यालय दामदिह ,बनकाटी एवं रूपुकोचा में विद्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है .इसके अलावे विभाग द्वारा विधायक की अनुशंसा पर दो सड़क निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है .इन सड़कों में दूधकुंडी पीएमजीएसवाई पथ से गवालकाटा पुल तक पीसीसी पथ निर्माण एवं गोमियासाई पीएमजीएसवाई पथ से पीडब्ल्यूडी  कोवाली हल्दीपोखर पथ तक पीसीसी पथ निर्माण शामिल है .इस संबंध में विधायक संजीव सरदार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा भवनहीन विद्यालयों में भवन निर्माण की मांग की गई थी इन विद्यालयों में विगत कई वर्षों से भवन के अभाव में पठन पाठन प्रभावित हो रहा था जनता से चुनाव में किये गए वायदों पर उनकी अनुशंसा पर विभाग द्वारा भवन एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसकी टेंडर प्रक्रिया में है जल्द ही सभी योजनाओं पर कार्य शुरू होगा .

Related Post