Sat. Jul 27th, 2024

वीर शहीद सपूत गणेश हांसदा के ऊपर बने बायोग्राफी का पहला प्रीमियम शो मैं झारखंड राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन. समाजसेवी शेखर डे रहे उपस्थित शहीद परिवार के लिए प्रदान किया गया आर्थिक सहयोग

*आज गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर ” गलवान घाटी ” में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झारखंड माटी के लाल ” वीर शहीद सपूत गणेश हांसदा ” जी के ऊपर बने ” बायोग्राफी ” का आज पहला प्रीमियर शो पीएम मॉल सिनेपोलिस स्क्रीन 2 में, प्रकाशित किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे झारखंड के परिवहन मंत्री माननीय चंपई सोरेन जी, जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी शेखर डे जी, समाजसेवी पूर्वी घोष जी, अन्य कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कई सदस्य. इस दौरान जहां सबसे पहले गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर देश की आन, बान और शान तिरंगे के समीप वीर शहीद सपूत ” गणेश हांसदा ” जी को शत शत नमन करते हुए अर्पण किया गया श्रद्धांजलि. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर संस्था के मार्गदर्शक जमशेदपुर शहर के जाने-माने समाजसेवी शेखर डे जी महाशय ने शहीद परिवार के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. इस पावन बेला पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, एवं शुभेंदु मुखर्जी भी उपस्थित रहे.*

Related Post