Sat. Jul 27th, 2024

पोटका बड़ा सीगदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से दो दिवसीय लेखक कवि सम्मेलन का आयोजन

पोटका प्रखंड के बड़ा सीगदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में 8 और 9 जनवरी को जो ऐतिहासिक दिवस है 8 जनवरी को महान चूहाड़ विद्रोह के विद्रोही शहीद सुबला सिंह भूमिज जिनका 8 जनवरी 1770 ब्रिटिश ने फांसी दिया था . एवं वीर शहीद बिरसा मुंडा का 9 जनवरी को उल गुलान दिवस के अवसर पर आदिवासी भूमिज समाज के लेखक. कवि. कलाकार. गीतकार. एवं सामाजिक एक्टिविटी का सम्मेलन का आयोजन बड़ा सीगदी बिरसा मंच में किया जाएगा . जिसमें युवाओं को अपनी समाज के इतिहास. कविता. गीत संगीत. साहित्य का लेखन के साथ युवा ने अपना लेखन कलाओं का अभीवक्त करेंगे. यहां अच्छा लेखक. कवि एवं कलाकारों को आयोजन समिति ने उन्हें सम्मानित करेंगे.जिसकी जानकारी आयोजन समिति के हरीश सिंह भूमिज. शत्रुघ्न सरदार. जयपाल सिंह. विभीषण समाद. मालती सरदार. और सिद्धार्थसर सरदार ने प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए इस विषय पर जानकारी दिया

Related Post