Sat. Jul 27th, 2024

विधायक संजीव सरदार झारखंड विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प की तहत पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड को विभाजित कर. कोवाली को अलग प्रखंड बनाने का मांग रखी

 

बिधायक संजीब सरदार ने झारखण्ड बिधानसभा मे गैर सरकारी संकल्प की सूचना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड को विभाजित कर कोवाली को अलग प्रखंड बनाने का बात रखी विधायक संजीव सरदार ने झारखंड विधानसभा में मांग रखा की पोटका प्रखंड मैं 34 पंचायतों अवस्थित है जिसकी कुल आबादी वर्ष2011 के जनसंख्या के अनुसार 1.99.612 होने के कारण जनहित के कार्य स समय नहीं हो पाता है व्यापक लोकहित में पोटका प्रखंड के 14 पंचायत जिसकी कुल आबादी लगभग80.634 है को बाली. गंगाडीह. रसुनचोपा. हैसड़ा. चकड़ी. टंगरा इन. जानम डीह. जामदा. हेसल आमदा . पोड़ा डीहा. हरिना. नारदा. हल्दीपोखर पूर्वी. हल्दीपोखर पश्चिम. को काटकर लोकहित में एक नया प्रखंड बनाया जाए. वही सरकारी वक्तव्य मैं20-12-2022 के अनुसार को बाली प्रखंड की जनसंख्या84067 एवं पंचायतों की संख्या मात्र 15 है जबकि नया प्रखंड की सृजन / गठन हेतु विभागीय संकल्प सं05495. दिनांक 18-10 2015 मैं निहित मापदंड एवं प्रक्रिया के अनुसार जनसंख्या 1.25 लाख एवं पंचायतों की संख्या कम से कम 18 होनी चाहिए.

Related Post