जमशेदपुर डिस्ट्रीबयुटर्स एसोशियेशन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय तुलसी भवन, बिस्टूपूर के सभागार में समपंन हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से एसोशियेशन के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैठक में चर्चा हुई कि जिन कम्पनियों से सेटलमेंट में सदस्यों को परेशानी आ रही हैउसका समाधान हेतु प्रयास किया जायेगा। पारिवारिक मिलन समारोह आगामी जनवरी माह में किया जायेगा। ई कॉमर्स कम्पनी से व्यापार में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा जीएसटी सरलीकरण के लिए सरकार से पत्राचार करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से एसोशियेशन के मुख्य संरक्षक एवं ” कैट ” के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश सोन्थलिया जी, चेंबर के निवर्तमान महासचिव श्री भरत वसानी जी, बाजार समिति के श्री सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना) ने अपने विचार रखे एवं सदस्यों का मार्ग दर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। एसोशियेशन के महासचिव दिलीप कुमार गोयल ने बैठक का संचालन किया । बैठक में उपाध्यझ जुगल किशोर माहेश्वरी, संयुक्त सचिव निलेश वोरा, कोषाध्यक्ष कमलेश सपानी, सह सचिव राजेश अग्रवाल, सरबजीत सिंह सोनी, कार्य कारिणी सदस्य संजय अग्रवाल (मानगो), कृष्ण कुमार बंसल, संदीप जैन, मोअशफाक उल्ला , सदस्य मनोज चेतानी, विनोद शर्मा, नरेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सैयद परवेज ने दिया।