Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

विधायक संजीव सरदार रविवार को पोटका ग्रामीण क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

 

रविवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पोटका क्षेत्र के विभिन्न गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. रोसुन चौपा पंचायत के ग्राम पालीडिह में विधायक योजना के अंतर्गत सिंचाई नाला निर्माण कार्य. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा रोसूनचोपा में आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन निर्माण कार्य. पाड़िया साईं में जाहेर स्थान घेराबंदी निर्माण कार्य एवं सीकर साईं में RCC पुलिया मैं गार्ड वाल निर्माण के साथ मिट्टी भराई निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़ कर किया. सीकरसाई गांव के शिलान्यास में विधायक संजीव सरदार पहुंचते ही गांव के महिलाओं ने पुष्प का गुलदस्ता देकर विधायक संजीव सरदार को सम्मानित किया वही विधायक संजीव सरदार ने दिल से धन्यवाद दिया. शिलान्यास मैं झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन. क्रांतिकारी बबलू चौधरी. अनुपम मंडल. देव पालीत. वीरेंद्र पात्र. अजीत सरदार. उसनी सरदार. बिपिन सरदार. किसुन सरदार.मुखिया कार्तिक मुर्मू. सिमती सरदार. मनोरंजन सरदार.शंकर दीक्षित. काडु रहमान. काडु बाबू. रजनी सारंगी. साथ में ग्राम प्रधानों. पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Related Post