Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

तीरिंग प्राथमिक विद्यालय में एक दिवसीय निशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन

भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार के पहल पर नितारा फाउंडेशन छोटा गोविंदपुर ,जमशेदपुर के सौजन्य से तिरिंग प्रा/वि, पंचायत जुड़ी में निशुल्क एक दिवसीय दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें डा. राणा अभिषेक कुमार जी के द्वारा दांतों की देखभाल के बारे में बताया गया और सभी छात्र- छात्राओं के दांतों का जांच किये , जिनके उपचार जरूरत लगा उनको उपचार के लिए सलाह दिये साथ ही फाउंडेशन की ओर से छात्र- छात्राओं को टूथपेस्ट, ब्रास और जीवी निशुल्क प्रदान किया गया | इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य श्री सुरज मंडल , पोटका 13 जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार , वार्ड सदस्य बसंती सरदार जी, शिक्षक बयार सिंह जी और कृष्णा सरदार
साथ ही नितारा फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष अमर कुमार जी, सचिव अमित कुमार जी,रमेश अग्निहोत्री जी, कोमल कुमारी जी उपस्थित रहे
आयोजन में विशेष सहयोगी विकास सरदार साथ ही दुलाल मंडल,प्रकाश सरदार , विशाल खांडवाल , सिद्दैश महतो , रविन्द्र नाथ सिंह आदि उपस्थित थे |

Related Post