Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा,लातेहार में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थर,कोयले और बालू का अवैध खनन जारी है प्रशासन की मिलीभगत 

चंदवा,लातेहार में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थर,कोयले और बालू का अवैध खनन जारी है प्रशासन की मिलीभगत

 

मुकेश कुमार सिंह

 

चंदवा। चंदवा के अलग-अलग हिस्सों में बालू और कोयले का अवैध खनन बड़े पैमाने पर की जा रही है कोयला और पत्थर तो राज्य के कई क्षेत्रों में जा रही है इसमें पुलिस और माफिया की जबरदस्त मिलीभगत देखी जाती है अवैध खनन पत्थर कोयला का जोरदार चल रहा है माफिया प्रशासन को पर गाड़ी के हिसाब से रकम देने का काम करते हैं

 

और नी धड़क अपना कार्य का अंजाम देते हैं वहीं पुलिस अन्य कोई प्रशासन क्या अधिकारियों को रात्रि के समय या दिन में भी फोन से ग्रामीण सूचना देती है तो या तो नहीं आते हैं अगर पुलिस प्रशासन या खनन पदाधिकारी आते भी हैं तो माफियाओं को पहले ही सूचना दे दी जाती है जिससे खनन कर रहे लोग और ट्रक हाईवा ट्रैक्टर जेसीबी मशीन इत्यादि को उस स्थान से हटाकर अन्य जगहों पर भेज दी जाती है खनन पदाधिकारी पुलिस प्रशासन उस स्थान पर जाते हैं तो कुछ नहीं मिलने के कारण अपने बड़े अधिकारियों को यह सूचना देते हैं यहां पर कुछ भी नहीं है जिससे बैरम लौट जाते हैं और मामला शांत पड़ जाता है चंदवा के बरवाटोली माल हम तेरा शासन बनहरदी चकला के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोयला और पत्थर की अवैध कारोबार चल रहे हैं बताते चलें कि दो-तीन दिन पूर्व चंदवा के बरवाटोली पंचायत में कोवारज पत्थर का अवैध धंधा किया जा रहा था जिस पर ग्रामीणों में अपने अथक प्रयास से तीन हाईवा को धर दबोचा परंतु हम उनके द्वारा पुलिस प्रशासन खनन पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना दिया तो उन लोगों ने किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया उसके बाद माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों से पहले तो मेहनत किया गया और बाद में ग्रामीण नहीं माने तो जबरदस्ती ही अपने ताकत के बल पर तीनों हाइवा ट्रक पत्थर लगा हुआ रांची से बाजारों में बेच दिया गया हाईवा चले जाने के बाद पुलिस प्रशासन अवैध खदान के पास पहुंचती है और यह कहती है कि आप लोगों को और कुछ समय हाइवा ट्रक को रोकना चाहिए था।

Related Post