Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के दल साप्ताहिक अवकाश के दौरान कामाख्या मंदिर पहुंची

झारखंड विधानसभा प्राक्वलन समिति का दल सभापति निरल पुर्ती के नेतृत्व मे असम विधानसभा सप्ताहिक अवकाश के दौरान रविवार को कामख्या मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के कर क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धी का कामना किये. इसके पश्चात दल गुवाहाटी के समीप एक चार बगान मे गयी, जहां चाय के उत्पादन के बारे मे विस्तार से जानकारी लेने के साथ-साथ वहां कार्य कर रहे चाय जनजाति से लोगों से मिलकर उनकी स्थिति की जानी. वहां काम कर रहे अधिकतर लोगों के पूर्जव झारखंड के सिंहभूम प्रमंडल, दक्षिण छोटनागपुर प्रमंडल, ओडिशा एवं पश्चिमी बंगाल के पुरूलिया क्षेत्र के है, जो आज से दो सौ साल पहले चाय बगान मे काम करने के लिये आये थे और यहीं बस गये. दल मे खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई, पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती शामिल है.

Related Post