पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत हेंसलबील पंचायत के बड़ा सिगदी गांव में आयोजक ब्लैक कोबरा फुटबॉल एसोसिएशन बड़ा सिगदी द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के तहत. ब्लैक कोबरा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक अनुष्ठान में पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में विधायक के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधिमंडल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अनूप मंडल. मुकेश सीट. बासुदेव मंडल. देबजीत मंडल कार्यक्रम में उपस्थित हुए. वही प्रतिनिधिमंडल द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया ।
मौके पर ज़िला परिषद सोनमणी सरदार , सुखदेव सरदार , जनारदन सरदार ,मुकेश सरदार जगजीवन सरदार , कृष्ण सरदार , कुश सरदार , माझी बाबा , नायके बाबा मौजूद रहे।
भगवान बिरसा जयंती एवं स्थापना दिवस के तहत पोटका के बड़ा सीगदी गांव में ब्लैक कोबरा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
