Sat. Jul 27th, 2024

चांदपुर पंचायत के पोड़ा भूमरी में सोलर ऊर्जा संचालित जल मीनार के मोटर खराब होने से स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है

पोटका प्रखंड के चाँदपुर पंचायत की पोड़ा भुमरी गाँव के विद्यालय के समीप स्थित सोलर ऊर्जा संचालित जलमीनार की मोटर खराब है जिसके कारण पानी ऊपर टँकी में चढ़ नहीं पा रही है जिससे स्कूल के बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों को भी पेय जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गाँव के बुजुर्ग प्रेम निधि पात्र के नेतृत्व में एक प्र.वि.पदा.(पोटका) को लिखे ग्रामीण हस्तक्षर युक्त आवेदन पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल को दिये। पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा आवेदन पर अनुशंसित कर स्वयं जाकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा किया गया साथ ही व्हाट्सऐप्प के जरिये बी.डी.ओ.पोटका को जलमीनार की फोटो के साथ आवेदन भी भेजा गया। पूर्व पार्षद श्री मंडल बोले ऐसी समस्याओं की समाधान के लिये सरकार को पंचायतों को सक्षम एवं सम्पन्न बनाना होगा उनके अधिकार क्षेत्र में किसी भी अतिक्रमण को रोकना होगा तभी स्वच्छ पंचायती राज व्यवस्था कायम होने के साथ साथ क्षेत्र की सर्वांगीण विकास भी संभव होगा। इस मौके पर प्रेम निधि पात्र, वृहस्पति सरदार,नीलकमल सरदार,मदन पात्र,लक्ष्मी कांत सरदार, बुटु राम सरदार, मुनिराम बास्के आदि उपस्थित थे।

Related Post