Sat. Jul 27th, 2024

10चिकित्सक के जगह पर मात्र03 चिकित्सक घनी आबादी वाला क्षेत्र बालुमाथ अस्पताल मे योगदान देने पर मजबूर

*10चिकित्सक के जगह पर मात्र03 चिकित्सक घनी आबादी वाला क्षेत्र बालुमाथ अस्पताल मे योगदान देने पर मजबूर*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालुमाथ जो वर्षों से जिम खाने पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है उस अस्पताल पर विभिन्न विभाग के 10 डॉक्टर के पद सृजित हैं पर इन दिनों सिर्फ 3 डॉक्टर कार्यरत हैं बता दें कि बालूमाथ प्रखंड एक घनी आबादी वाला और दुर्घटना वाला क्षेत्र है यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और प्रतिदिन 300 से भी अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं सिर्फ 3 डॉक्टर इतने सारे मरीजों को इलाज कर तनावग्रस्त देखे जाते हैं इसके बावजूद भी 3 डॉक्टर पास के प्रखंड हेरहंज अस्पताल में भी सप्ताह में 1 दिन की ड्यूटी करने जाते हैं यह स्थिति है हमारे प्रखंड की जहां स्टेट गवर्नमेंट को सेंट्रल गवर्नमेंट को प्रतिदिन लाखों नहीं करोड़ों का मुनाफा होता है वहां पर ना ही एक अच्छी अस्पताल है और ना ही पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य कर्मी इलेक्शन के समय विकास और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं पर आज जो स्थिति प्रखंड में जनता की बनी हुई है वह बद से बदतर स्थिति है सरकार को अगर जनता का सुख समृद्धि और क्षेत्र की विकास की चिंता होती तो विलासिता संबंधी जो सुविधाएं होनी चाहिए उसमें स्वास्थ्य शिक्षा पानी की होती है पर यही विलासिता संबंधी सुविधा ही जनता को मुहैया नहीं हो पा रहा है इतना में चिकित्सक अपने कर्मों से पीछे नहीं हट रहे हैं डटे हुए हैं दिन रात ड्यूटी कर तनावपूर्ण जिंदगी जीने को विवश हैं

Related Post