Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा सीएचसी पहुंचे लातेहार सीएस डॉ दिनेश कुमार कार्य देख असंतोष जाहिर किया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में एक करोड़ 82 लाख का काम चल रहा है जिसमें भारी लूट है: रवि डे

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में एक करोड़ 82 लाख का काम चल रहा है जिसमें भारी लूट है: रवि डे

 

 

 

चंदवा सीएचसी पहुंचे लातेहार सीएस डॉ दिनेश कुमार कार्य देख असंतोष जाहिर किया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें बाउंड्री वाल का निर्माण पुराने भवन के ऊपर दो साइड में सेड का निर्माण अस्पताल के ठीक सामने खाली जगह पर पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है कार्य में घोर अनियमितता हो रही है जिसको आजाद सिपाही लगातार खबरों के माध्यम से जनता को बताने का काम लगातार कर रही है वही स्वास्थ्य विभाग के लातेहार जिला के प्रमुख सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार ने चंदवा पहुंचकर सभी निर्माण कार्य को देखा जिसमें डॉ कुमार ने भी निर्माण कार्य देखकर मंद मंद मुस्कुराते हुए उन्होंने भी हो रहे कार्य से असंतोष जाहिर किया है वही डॉ कुमार ने कहा की एस्टीमिट में जैसा बना होगा वैसा काम भवन विभाग के लोग कर रहे हैं परंतु कार्य में गुणवत्ता नाम की कोई चीज नहीं दिखाई देती है जिसे सुधारने की जरूरत है चंदवा सीएचसी में लातेहार सिविल सर्जन आने की सूचना पर समाजसेवी रवि कुमार डे ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और श्री डे ने भी सिविल सर्जन से अस्पताल में घोर अनियमितता के बारे में कहा वही श्री डे ने कहा कि कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता का इस काम में पार्टनरशिप बताई जा रही है चंदवा के इकलौते सरकारी अस्पताल में जैसी अनियमितता का काम चल रहा है जिला प्रशासन भी लगातार अखबार में छपने के बाद भी अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। ऐसे मेरे द्वारा झारखंड लोकायुक्त में शिकायत कर दिया गया है परंतु घोर अनियमितता के बाद भी लातेहार के जिला प्रशासन चैन की निद्रा में सो रही है जिससे पता चलता है कि जिला प्रशासन भी इस काम में मिली हुई है। लगातार चंदवा के समाजसेवियों द्वारा अखबार के माध्यम से चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण कार्य का घोर अनियमितता विरोध किया जा रहा है और श्री डे कहा की आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को बुलंद करता रहूंगा।

 

*जेई ने क्या कहा*

 

जेई मोहम्द ना सर ने कहा कि चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी निर्माण कार्य हो रहा है वह सही हो रहा है हमारे द्वारा गुणवत्ता में भी ध्यान दिया जा रहा है।

Related Post