Sat. Jul 27th, 2024

अवैध वसूली की जांच करने सीसीएल तेतरियाखांड कोल परियाोजना पहुंचे डीएमओ

*अवैध वसूली की जांच करने सीसीएल तेतरियाखांड कोल परियाोजना पहुंचे डीएमओ*

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

*प्रवेश द्वार पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी,सीसीटीवी नहीं होने पर जतायी नाराजगी*

 

*अवैध वसूली पर प्रबंधक को दी हिदायत,कर्मियों पर निगरानी रखने का दिया निर्देश*

 

*ससमय जेम्स पोर्टल पर परमिट अपलोड करने को लेकर किया निर्देशित*

 

कहा

*अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं,पुष्टि होने पर होगी कड़ी कार्रवाई…………आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,लातेहार*

 

*की अपील*

 

*अवैध पैसे की मांग करें तो दें जानकारी*

 

लातेहार

*सीसीएल तेतरियाखांड में लगातार अवैध वसूली एवं अनियमितता मिलने की शिकायत के बाद जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार बालूमाथ स्थित तेतरियाखांड कोलियरी पहुंचे एवं अवैध वसूली एवं हो रहे अनियमितता की जांच की। डीएमओ सबसे पहले खनन पटटा स्थल के प्रवेध द्वारा की जांच की जहां उन्होंने पाया कि प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्ड नहीं है और नहीं वहां पर सीसीटीवी कैमरा ही लगा हुआ है,जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त कि एवं अविलंब प्रवेश द्वारा सुरक्षा बढ़ाने एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात डीएमओ कम्प्युटर कक्ष एवं कांटा की जांच की,जहां पाया कि कम्प्युटर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है,जबकि कांटा घर में महज दो ही सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है,जिसके बाद स्पष्ट निर्देश दिया कि कोल परियोजना के अतिमहत्वपूर्ण स्थलों जहां से अवैध वसूली होने की संभावना है,वहां पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। जांच के क्रम में डीएमओ के द्वारा प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि कोयला खनिख के प्रेशन के लिए लगाए गए डीओ के कागजातों को अविलंब अपलोड कर जेम्स पोर्टल पर परमिट के लिए करना सुनिश्चित करे। जांच के क्रम में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध वसूली कर्मियों के द्वारा नहीं हो इस पर कड़ी निगरानी रखे एवं ऐसा होने पर नियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी*।

 

*अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं,पुष्टि होने पर होगी कड़ी कार्रवाई…………आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,लातेहार*

 

*की अपील*

 

*अवैध पैसे की मांग करें तो दें जानकारी*

 

 

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि कोल परियोजना में अवैध वसूली की अगर पुष्टि होती है तो संबंधित दोषी कर्मी एवं प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि अगर किसी प्रकार की अवैध राशि की मांग कर्मियों के द्वारा की जाती है तो इसकी जानकारी दे ंताकि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने प्रबंधन को भी निर्देशित किया है कि अवैध वसूली करने वाले व्यक्तियों एवं कर्मियों पर पूरी निगरानी रखें अन्यथा अगर कहीं से भी अवैध वसूली की सूचना मिलती है तो प्रबंधन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Post