Sat. Jul 27th, 2024

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारकार्यक्रम रजवार मे संपन्न

*आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारकार्यक्रम रजवार मे संपन्न*

 

*दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

*विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी*

 

बालुमाथ झारखंड मे सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आज बालुमाथ से दुर दराज जंगलों के बीच मे बसे रजवार पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों पंचायत के जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के अलावा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला,अंचलाधिकारी आफताब आलम एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा दूर दराज से पहुंचे जनता के आए आवेदन पर आन द स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।*

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन समर्पित किये। आज के इस पंचायत स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभुकों के बीच कंबल, सोना सोबरन धोती-साड़ी, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का भी ऑन-स्पॉट लाभ दिया गया।

 

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ 8 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक अध्यनरत किशोरियों को इस योजना से आच्छादित किया जा रहा है। सरकार की सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित कई तरह की महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। जो पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आमजन सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं ले साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे।

Related Post