Sat. Jul 27th, 2024

आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वारा का कार्यक्रम बालुमाथ पंचायत धाधु मे संपन्न विधायक के हाथो परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

*आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वारा का कार्यक्रम बालुमाथ पंचायत धाधु मे संपन्न विधायक के हाथो परिसंपत्तियों का किया गया वितरण*

 

*बालुमाथ से टीपू खान*

 

बालूमाथ।झारखंड में हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को बालूमाथ प्रखण्ड के धाधु पंचायत के धाधु गांव मे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि लातेहार विधायक माननीय बैजनाथ राम का पंचायत ग्रामीण व पदाधिकारी ने तालियां बजा कर स्वागत किया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया धाधु मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ,राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के द्वारा बारी बारी से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया इस कार्यक्रम मे पंचायत के मुखिया भगवती कुमारी, पंचायत सचिव रिना कुमारी,पंचायत समिति सदस्य बिरवल उरांव ने मुख्य लातेहार एडीशनल क्लेक्टर आलोक शिकारी कच्छप, मजिस्टेड ,बालूमाथ प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री राजश्री ललिता बाखला, अंचलाधिकारी अफताब आलम का गर्मजोशी से स्वागत पंचायत के कार्यक्रम मे नुककड़ नाटक निल कमल संस्थान निंद्रा से आए कलाकारों द्वारा किया गया ,कार्यक्रम मे लगभग सभी विभागों के स्टांल लगा कर जनता का आवेदन लेने का कार्य कर रहे थे जिसमें समेकित बालविकास से कामिनी कुमारी, मनरेगा से दिनेश सिंह, 15 वी वित मद से गोपाल नाथ सिंह,कृषि विभाग से मनीष पांडे, सर्वजन पैंशन योजना से मोनिका मिंज, स्वास्थ्य विभाग से मालती कुमारी, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास से लालदेव गंझु, कृषि पशुधन से डॉक्टर शुशील बागे,स्वच्छता एंव पेयजल से सुरेंद्र उराँव. फुलो झानो योजना से आलोक कुमार, तेजस्वीनी योजना से दिवाली देवी प्रधानमंत्री आवास से संतोष कुमार, स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग से निर्मला लता,खाद्य आपूर्ति ,समेत द्रजनो स्टांल लगाए गए थे और ग्रामीणों कि समस्या का निस्पादन कर रहे थे गुरुवार को धाधु पंचायत सचिवालय मे हो रहे प्रोग्राम मे सैकड़ो ग्रामीण जनता लोगों ने लातेहार एडीशनल क्लेक्टर, बालूमाथ बीडीओ सुश्री राजश्री ललिता बाखला,सीओ अफताब आलम को आवेदन सौंपकर अपनी समस्याएं बताई। बीडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदन को संबंधित पदाधिकारियों को निवारण हेतु अग्रसारित किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम सह विकास मेला में कुल 300 से अधिक मामले आए, जिसमे बालूमाथ प्रखण्ड में

आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया माननीय विधायक द्वारा सरकार का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंचे और सभी योजनाओं के बारे मे ग्रामीण को अपने संबोधन मे बताया और कार्यक्रम मे लगाएं गए सभी स्टांल का निरक्षण किया इस कार्यक्रम मे पंचायत क्षेत्र व बालुमाथ से कई गणमान्य नागरिक एवं राजनीतिक दल के सदस्य मौजूद थे

Related Post