Sat. Jul 27th, 2024

आप की योजना आपकी सरकार आपकी द्वार वैद्यनाथ राम

आप की योजना आपकी सरकार आपकी द्वार वैद्यनाथ राम

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत के सचिवालय के प्रांगण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की दूसरी चरण जनता के पास पहुची। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही कार्यक्रम में उपस्थित सरकार के सभी विभाग के लोगों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए सभी विभाग के स्टाल लगाए गए थे इस कार्यक्रम में लातेहार के डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे विधायक वैद्यनाथ राम ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को अब सरकार के पास आने की जरूरत नहीं है सरकार के लोग जनता के पास जाकर काम करेंगे सरकार आपके द्वार हमारी सरकार में यह दूसरी बार चलाई जा रही है जनता से मैं अपील करता हूं कि किसी तरह का कोई भी काम है उसको आवेदन देकर पंचायत सेवक मुखिया वीडियो डीडीसी डीसी और विधायक से आप तुरंत काम करवा सकते हैं झारखंड के सरकार जनता के लिए कई कल्याणकारी योजना लेकर आई है जो यह दूसरी बार है जिसको दूसरा चरण बोल सकते हैं हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार का किसी विभाग का कोई काम है उसे संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर तुरंत काम करवा ले श्री चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक वही1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलाई जाएगी श्री राम ने सरकारी मुलाजिमों को भी कहा कि आप घर घर जाकर जनता के जरूरतों का ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई करें कार्यक्रम में उपस्थित लातेहार डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विकलांग लड़की जो किसी तरह का कोई सरकारी योजना का लाभ उसको नहीं मिल रहा था संबंधित पदाधिकारी को तुरंत आदेश दिया कि इस दिव्यांग लड़की को दिव्यांग का सर्टिफिकेट के साथ-साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें और ऐसे ऐसे लोगों को चिन्हित कर काम करने का जज्बा रखें डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने भी जनता को कहा कि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हम लोगों को यह दूसरा बार आदेश दिए हैं कि जनता के पास जाकर त्वरित कार्य करें जिससे जनता लाभान्वित हो।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ही राशन बंद होने को लेकर विशाल कुजूर के द्वारा हंगामा करते हुए देखा गया पत्रकारों ने पूछा कि कार्यक्रम चल रही है तो आप क्यों हंगामा कर रहे हैं तो श्री कुजूर ने बताया कि हमारा भाई का मृत्यु हो गया है उसके बाद हमारे भाभी को हरा राशन कार्ड था जो बंद हो गया है और वह नहीं मिल रहा है डीलर के पास जाने पर डीलर हमारे भाभी को वापस लौटा देते हैं परंतु कार्यक्रम के अंत में विशाल कुजूर को लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने अपने पास बुला कर समस्या का समाधान करने का काम किया वही कार्यक्रम तहत ग्रामीणों से अपील किया कि जनता आप अपने हर काम को सरकार के लोगों को लिखित आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई कराएं कार्यक्रम में ही 5 लोगों को पेंशन का स्वीकृति पत्र वैद्यनाथ राम और डीडीसी सुरेंद्र कुमार ने दिया के साथ ही धोती साड़ी योजना के तहत भी गरीबों के बीच वितरण करने का काम किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो जिला अध्यक्ष मोती नाथ शाहदेव मनोज कुमार चौधरी अंकित पांडे सुदामा प्रसाद बीडीओ विजय कुमार उप प्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा मुखिया सुख नारायण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post