Sat. Jul 27th, 2024

उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। योजनाओं के प्रति आम जनों को जागरूक करेगा जागरूकता रथ :– उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव

 

*उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*योजनाओं के प्रति आम जनों को जागरूक करेगा जागरूकता रथ :– उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव*

 

*लातेहार*

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों के व्यापक प्रचार–प्रसार हेतू आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का कार्य करेगी।

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर से जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण 1 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले अंतर्गत सभी प्रखंडो के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

 

*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण में दिनांक 12-22 अक्टूबर 2022 तक लातेहार जिला के प्रखण्डों के निम्नलिखित पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।*

*दिनांक 12.10.2022 को चंदवा के हुटाप, बालूमाथ के बालूमाथ पंचायत, हेरहंज के सेरनदाग, मनिका के बड़काडीह, बरवाडीह के केचकी, गारू के घांगरटोला पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 13.10.2022 को लातेहार के परसही, चंदवा के सेरक, बालूमाथ के धाधु, मनिका के बंदुआ, बरवाडीह के पोखरीकला, गारू के मायापुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 14.10.2022 को लातेहार के बेन्दी, चंदवा के चकला, बारियातु के बालूभांग, बरवाडीह के बेतला, महुआडांड के महुआडांड पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 15.10.2022 को लातेहार के तरवाडीह, चंदवा के जमीरा, बालूमाथ के झाबर, बारियातु के अमरवाडीह, मनिका के बरवैयाकला, बरवाडीह के मंगरा, गारू के रूद, महुआडांड के अम्बाटोली में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 17.10.2022 को लातेहार के नावागढ़, चंदवा के चेटर, बालूमाथ के चेताग, बारियातु के शिबला, मनिका के डोंकी, बरवाडीह के बरवाडीह, गारू के कारवाई, महुआडांड के रेंगाई में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 18.10.2022 को लातेहार के शीषी, चंदवा के माल्हन, बालूमाथ के बालू, हेरहंज के तासु, बरवाडीह के खुरा, सरयू के चोरहा में षिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 19.10.2022 को लातेहार के मोंगर, चंदवा के चंदवा पष्चिमी, बारियातु के गोनिया, मनिका के दुन्दु, बरवाडीह के छेंछा, गारू के बारेसाढ़, महुआडांड के हामी में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 20.10.2022 को लातेहार के पाण्डेयपुरा, चंदवा के अलौदिया, बालूमाथ के राजवार, हेरहंज के चीरू, मनिका के जान्हो, बरवाडीह के मोरवाईकला, सरयू के घांसीटोला मे शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 21.10.2022 को लातेहार के धनकारा, चंदवा के बारी, बारियातु के फुलसु, मनिका के जुंगुर,बरवाडीह के लात, गारू के कोटाम, महुआडांड के चटकपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 22.10.2022 को लातेहार के ईचाक, सरयू के गणेषपुर, महुआडांड के ओरसा में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

 

*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण में दिनांक 01-14 नवम्बर 2022 तक लातेहार जिला के प्रखण्डों के निम्नलिखित पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।*

*दिनांक 01.11.2022 को लातेहार के पेषरार, बारियातु के साल्वे, महुआडांड के चम्पा में , दिनांक 02.11.2022 को लातेहार के डेमू, चंदवा के बरवाटोली, बारियातु के टोंटी, मनिका के कोपे, महुआडांड के दुरूप, दिनांक 03.11.2022 को लातेहार के भुसूर, चंदवा के चंदवा पूर्वी, बालूमाथ के मासियातु, बारियातु के डाढ़ा, हेरहंज के सलैया, मनिका के मनिका, महुआडांड के गढ़बुढ़नी , दिनांक 04.11.2022 को चंदवा के कामता, बारियातु के बारियातु, बरवाडीह के छिपादोहर , दिनांक 05.11.2022 को लातेहार के आरागुण्डी, चंदवा के डुमारो, बालूमाथ के बसिया, मनिका के मटलौंग, बरवाडीह के उकामांड, महुआडांड के अक्सी पंचातय में शिविर का आयोजन किया जायेगा।*

*दिनांक 07.11.2022 को लातेहार के डीही, बालूमाथ के मांरगलोईया, मनिका के नामुदाग, बरवाडीह के कुचिला, महुआडांड के परहाटोली, दिनांक 09.11.2022 को लातेहार के जालिमखुर्द, चंदवा के वनहरदी, बालूमाथ के मुरपा, हेरहंज के हेरहंज, मनिका के रांकीकला, बरवाडीह के चुंगरू, महुआडांड के नेतरहाट, दिनांक 11.11.2022 को चंदवा के बोदा, बालूमाथ के भगेया, बरवाडीह के हरातु, दिनांक 12.11.2022 को लातेहार के नेवाड़ी, चंदवा के सासंग, बालूमाथ के शेरेगाड़ा, मनिका के सिंजो, महुआडांड के चैनपुर, दिनांक 14.11.2022 को लातेहार के हेठपोचरा, मनिका के विषनुबांध में षिविर का आयोजन किया जायेगा।*

Related Post