Sat. Jul 27th, 2024

वन विभाग ने बालू लोड चार ट्रैक्टर को पकड़ा वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज की

*वन विभाग ने बालू लोड चार ट्रैक्टर को पकड़ा वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज की*

बालूमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

 

लातेहार बालूमाथ वन विभाग ने 4 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता पाई। जिसके बारे में जानकारी देते हुए रेंजर राकेश कुमार ने बतलाया कि गुप्त सूचना मिली थी की वन क्षेत्र के नदियों से अवैध बालू ट्रैक्टर में लोड कर अन्यत्र ले जाया जा रहा है। जिसे फॉरेस्ट गार्ड ने सूचना को पुष्टि करते हुए बसिया मुख्य मार्ग से दो ट्रैक्टर और गढ़गोमा से दो ट्रैक्टर पकड़ी गई है। सभी ट्रैक्टरों में अवैध बालू लोड है। वन विभाग के आते देख ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ जंगल में भागने में सफल रहे। जिसे वन अधिनियम के तहत धारा लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। जब्त गाड़ियों को बालूमाथ वन विभाग परिसर में रखा गया है।इस अवैध बालू तस्करी में संलिप्त लोगों की अनुसंधान जारी है। कहा जल्द ही बालू के अवैध कारोबारी कानून की गिरफ्त में होंगे। बता दें कि इन दिनों रात्रि के अंधेरे में बालूमाथ खलारी मुख्य मार्ग स्थित मुरपा मारंगलोइया बालू घाट से अवैध तरीके से रात के अंधेरे में बालू मोटी रकम लेकर बाजार में चुपा चोरी बेची जा रही है। वहीं वन विभाग के बालू के अवैध कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई से अवैध बालू तस्करों पर हड़कंप व्याप्त है। इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ फॉरेस्टर के अलावे कई फॉरेस्ट गार्ड ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Post